इस स्टॉक में है मल्टीबैगर रिटर्न देने की ताकत, 100 से भी कम है शेयर की कीमत; ICICI Securities ने शुरू की कवरेज


Multibagger Stock: घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने हाल ही में ब्रिगेड ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी ब्रिगेड होटल वेंचर्स (BHVL) पर अपनी कवरेज शुरू की है और इसके मल्टीबैगर रिटर्न देने का भी अनुमान लगाया है. हाल ही में लिस्ट हुए इस कंपनी के शेयर को  ICICI सिक्योरिटीज ने ‘BUY’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 117 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि  BHVL अपने मैरियट, एकॉर और इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप के साथ देश में अपना कारोबार बढ़ाने के बारे में सोच रही है.

2029 तक इतनी बढ़ जाएगी कैपेसिटी 

जून 2025 तक BHVL  बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, मैसूरु और GIFT सिटी में टोटल 1,604 कमरों के साथ अपने नौ होटल्स चला रही है. कंपनी का प्लान कारोबारी साल 25-29 के दौरान 3,400 करोड़ रुपये खर्च कर 1,700 और नए कमरे जोड़ने का है. इससे वित्त वर्ष 29 तक BHVL के कमरों की कैपेसिटी लगभग 3,300 तक पहुंच जाएगी. BHVL की पेरेंट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक रियल एस्टेट डेवलपर है और रियल एस्टेट, लीजिंग और हॉस्पिटैलिटी जैसे कई और क्षेत्रों में काम करती है. पेरेंट कंपनी के मजबूत होने का फायदा BHVL को लगातार मिलता रहता है जैसे कि इसे अच्छी जगहों पर जमीन मिल जाती है, मिक्स्ड यूज डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का फायदा मिलता है. साथ ही ऑपरेश्नल कैपेसिटी बढ़ाने के लिए HR और अकाउंटिंग की भी बेहतर सेवाएं मिलती हैं. 

कंपनी ने IPO से जुटाए इतने रुपये   

BHVL का पोर्टफोलियो अपर अपस्केल, अपस्केल, अपर-मिडस्केल और मिडस्केल हॉस्पिलिटी पर फोकस्ड है. इसके होटलों में फाइन डाइनिंग से लेकर शानदार रेस्टोरेंट  MICE (मीटिंग्स, इन्सेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीविजन) वेन्यू , लाउंज, स्विमिंग पूल, आउटडोर स्पेस, स्पा और मिज की सुविधाएं मिलती हैं, जो मेहमानों के अनुभव को बेहतर बनाते हैं. इन सारी चीजों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म को इसमें 43 परसेंट का अपसाइड दिख रहा है. ब्रिगेड होटल वेंचर्स के शेयर 31 जुलाई, 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए. कंपनी ने हाल ही में अपने पब्लिक ऑफर से कुल 759.60 करोड़ रुपये जुटाए. आईपीओ के लिए कंपनी ने 166 इक्विटी शेयरों के लॉट साइज के साथ 90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर जारी किए. हालांकि, शेयर वर्तमान में अपने इश्यू प्राइस से 10 परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है.

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

पॉलिसी प्रीमियम भरने में न करें लेट, कहीं GST बचाने के चक्कर में न पड़ जाए लेने के देने 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *