एक गिलास वाइन में ये अजीब हरकत करने लगते हैं अक्षय, खुद खोली पोल, बोले – ‘मैं औकात पर आ जाता हूं..’


अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चा में हैं. जो बीते दिन यानि 19 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. लेकिन यहां हम आपके लिए अक्षय नशे की हालत में क्या करते हैं इसका एक फनी किस्सा लेकर आए हैं. जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इसका खुलासा एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है. जानिए वो क्या बोले…

नशे की हालत में क्या करते हैं अक्षय कुमार?

दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे. जहां उनसे पूछा गया कि हमने सुना है कि आप सिर्फ एक गिलास वाइन पीकर ही आउट हो जाते हैं. तो एक्टर ने कहा कि, ‘हां एक बार मैंने थोड़ी सी वाइन पी ली थी. तो मैं अपनी औकात पर आ गया. मैं सीधा किचन में गया और वहां खाना बनाना लगा.’ अक्षय की ये बात सुनकर हर कोई हंसी से लोटपोट हो जाता है.


क्यों पार्टियों का हिस्सा नहीं बनते अक्षय?

इसी दौरान जब अक्षय से पूछा गया कि आप किसी पार्टी में नहीं जाते, कोई दोस्त भी नहीं बनाते, तो ऐसा क्यों है. इसपर एक्टर कहते हैं, ‘मुझे ये सब पसंद नहीं है..मुझे इसमें बोरियत होती है और जो रात में जागता है वो उल्लू होता है..’ बता दें कि अक्षय फिटनेस फ्रीक हैं. जो रात में 9 बजे सो जाते हैं और सुबह 4 बजे उठकर अपनी एक्सरसाइज करते हैं. ये उनका फिटनेस रूटीन है.


इस फिल्म में नजर आए एक्टर

बता दें कि अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ इस बार असली जॉली यानि अरशद वारसी भी हैं. इनके अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी और अमृता राव का भी अहम किरदार है. सौरभ शुक्ला एक बार फिर फिल्म में में जज का रोल निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें – 

बॉलीवुड, साउथ या भोजपुरी…कौन सा सिनेमा है ज्यादा अश्लील? दिनेश लाल यादव ने बताया सच

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *