बोकारो की माराफारी थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शशि शेखर, लक्ष्मण कुमार और सूरज कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
.
मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता के अनुसार यह गिरोह झारखंड और बिहार में सक्रिय था। इन्होंने बालीडीह थाना क्षेत्र की निखत प्रवीण के खाते से 3 लाख 87 हजार 999 रुपए निकाल लिए थे। घटना 22 जून की है।
कार्ड एटीएम में फंस गया
निखत प्रवीण बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने गई थीं। वहां उनका कार्ड एटीएम में फंस गया। मशीन पर दिए नंबर पर फोन करने पर उन्हें बांसगोड़ा एटीएम भेजा गया। वहां पहुंचते ही उनके मोबाइल पर खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। बैंक लौटने पर पता चला कि एटीएम में फंसा कार्ड उनका नहीं था।
पुलिस ने जिस खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी, उसे फ्रीज कर दिया है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।