पत्र लेखन प्रतियोगिता में उपस्थिति बच्चें.
बेतिया नगर निगम के सभागार में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था ‘एक पत्र अविभावक के नाम’।
.
इस प्रतियोगिता में शांति कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय सिंघाछापर, विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आमना उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और राज इंटर कॉलेज समेत कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। पहली पाली में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थी शामिल हुए। दूसरी पाली में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बच्चों ने अपनी लेखनी से स्वच्छता का संदेश प्रभावशाली तरीके से दिया है। उन्होंने बताया कि जब विद्यार्थी अपने माता-पिता से स्वच्छता का आग्रह करेंगे तो इसका समाज पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर नगर निगम सभागार में सम्मानित किया जाएगा। मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों का कहना था कि ऐसी गतिविधियां बच्चों की प्रतिभा को निखारती हैं। साथ ही उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देती हैं।