सरबिंधा गांव निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया।
गोड्डा जिले में पुलिस ने साइबर अपराध के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक मधुसुदन मोदक के नेतृत्व में विशेष जांच टीम ने शुक्रवार को सरबिंधा गांव में छापेमारी की।
.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सरबिंधा गांव निवासी अजय कुमार को पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद 6-7 संदिग्ध भाग निकले।
पैसों को साथियों में बांटकर कमीशन लेता है
पूछताछ में अजय ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ साइबर अपराध करता है। वह अवैध रूप से कमाए गए पैसे को एटीएम से निकालता है। इसके बाद पैसों को साथियों में बांटकर कमीशन लेता है।
पुलिस ने अजय से 25 हजार रुपए नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किए। मौके से एक बुलेट बाइक और एक स्कूटी जब्त की गई। स्कूटी की डिक्की से दो मोबाइल फोन और 39,100 रुपए नकद मिले।
पुलिस ने कुल 64,100 रुपए नगद, चार मोबाइल फोन और दो वाहन जब्त किए हैं। फरार अपराधियों की तलाश जारी है। गोड्डा हैडक्वाटर डीएसपी जेपीएन चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी दी।