गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के बनईडेगा करमटोली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
.
मृतक की पहचान सुखनाथ प्रधान (65) के रूप में हुई है। वह गांव के सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक थे। आरोपी बेटे का नाम बालकिशन प्रधान है। परिजनों के अनुसार, बालकिशन की मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।
पिता-पुत्र के बीच हुआ था विवाद
घटना बीती रात की है। घर में किसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान बालकिशन ने डंडा उठाया और पिता पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पालकोट थाना के एसआई देवनारायण महतो मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है। थानेदार तरुण कुमार ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।