Miscreants shot a government school teacher | बदमाशों ने सरकारी स्कूल के शिक्षक को मारी गोली: पूर्णिया में लूट-अगवा करने की नीयत से पहुंचे थे, असफल होने पर की 3 राउंड फायरिंग – Purnia News


पूर्णिया में बदमाशों ने सरकारी स्कूल के शिक्षक को गोली मार दी। वारदात को अपाची बाइक पर सवार हथियारों से लैस दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। एक ने चेहरे पर हेलमेट जबकि दूसरे ने मास्क लगा रखा था।

.

बदमाश शिक्षक के साथ लूटपाट और उसे अगवा करने की कोशिश में थे। इसमें असफल होने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की। इनमें से दो गोली शिक्षक के कमर के निचले हिस्से में जा फंसी। घटना जानकीनगर थाना क्षेत्र के NH-107 से लगे नारायण विद्यालय चैनपुरा के पास की है।

वारदात के बाद शिक्षक के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को मौके पर जुटता देख बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक पर बैठकर भाग निकले। फायरिंग में जख्मी शिक्षक को आनन फानन में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बदमाशों की गोली से जख्मी शिक्षक की पहचान अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के टपरा टोली निवासी मोहम्मद बासिल के बेटे मोहम्मद जुवैद आलम (41) के रूप में हुई है। जो पूर्णिया के जानकीनगर के चांदपुर भंगहा स्थित मध्य विद्यालय चैनपुरा में बतौर शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

बदमाशों ने स्कूल जा रहे शिक्षक को गोली मार दी है।

बदमाशों ने स्कूल जा रहे शिक्षक को गोली मार दी है।

गोली मार कर भागे बदमाश

घटना की जानकारी देते हुए जख्मी शिक्षक मोहम्मद जुवैद आलम ने बताया कि वे रोजाना की तरह अररिया के टपरा टोली स्थित घर से बाइक लेकर पूर्णिया के जानकीनगर के चांदपुर भंगहा स्थित मध्य विद्यालय चैनपुरा जा रहे थे। इसी क्रम में जानकीनगर थाना क्षेत्र के NH-107 से लगे नारायण विद्यालय चैनपुरा के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाश पीछा करते हुए उनके पास आए और गाड़ी रोकने का इशारा किया।

एक बदमाश ने हेलमेट जबकि दूसरे ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। उनके गाड़ी रोकते ही उन्होंने पिस्टल सटा दी और उन्हें बाइक से उतार दिया। गोली मारने के बाद बदमाश भाग निकले।

पूर्णिया GMCH में शिक्षक का इलाज चल रहा है।

पूर्णिया GMCH में शिक्षक का इलाज चल रहा है।

फायरिंग में जख्मी शिक्षक को स्थानीय और स्कूल के स्टाफ की मदद से GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। जहां गंभीर हालत में दोनों का इलाज जारी है।

घटना की जानकारी देते हुए जानकीनगर थानाध्यक्ष परिलक्षित पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। गोली लगने से शिक्षक के घायल होने की जानकारी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *