Safe Saturday program in Middle School Saudh | मध्य विद्यालय सौढ में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम: भूकंप से बचाव के लिए छात्रों को दिए गए टिप्स – Khagaria News



खगड़िया के परबत्ता प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय सौढ भरतखण्ड में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को भूकंप जैसी प्राकृतिक आप

.

शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने छात्रों को भूकंप के दौरान बचाव के लिए “गिरें, ढकें और पकड़ें” का सिद्धांत समझाया। छात्रों को बताया गया कि घर के अंदर होने पर मेज या टेबल के नीचे जाकर सिर और गर्दन को हाथों से ढकना चाहिए। कंपन रुकने तक वहीं रहना सुरक्षित होता है।

बाहर होने की स्थिति में इमारतों, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर खुली जगह पर जाने की सलाह दी गई। मलबे में फंसने की स्थिति में माचिस न जलाने, धूल न उड़ाने और अनावश्यक हिलने-डुलने से बचने की हिदायत दी गई। मुंह और नाक को रुमाल या कपड़े से ढककर शांत रहने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम में शिक्षक रामविनोद साह, मीनाक्षी कुमारी, उत्कर्ष कुमार, वंदना भारती, शिवानी कुमारी, देवराज कुमार, अनुष्का कुमारी और सोनम कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *